प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने केंद्रीय विद्यालय, अपर कैंप में आयोजित वन महोत्सव में मौलश्री का पौधा रोपित कर महोत्सव का शुभारंभ किया

Uttarakhand News

देहरादून l प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने कस्तूरी संस्था द्वारा केंद्रीय विद्यालय, अपर कैंप में आयोजित वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। वन सेवा अधिकारियों की पत्नी और भारतीय वन सेवा की महिला अधिकारियों की संस्था, कस्तूरी द्वारा आयोजित इस महोत्सव में श्रीमती गुरमीत कौर ने मौलश्री का पौधा रोपित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने भी वृक्षारोपण में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।

इस अवसर पर श्रीमती गुरमीत कौर ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए, वनों की रक्षा के लिए आज जो संकल्प लिया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमारी आज की जनरेशन के लिए और आने वाली जनरेशन के लिए भी पर्यावरण का सुरक्षित और समृद्ध रहना बहुत जरूरी है। पर्यावरण की रक्षा के लिए पूरी दुनिया में अनेक कार्य हो रहे हैं, हमारे देश में भी बहुत बड़ी मात्रा में पर्यावरण को बचाने की दिशा में कार्य हो रहे हैं। सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी जैसे गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों की ओर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। बहुत अच्छी बात है कि अनेक विपरीत परिस्थितियां होते हुए भी हमारे देश में वनों का आकार बढ़ रहा है।

श्रीमती गुरमीत कौर ने कहा कि आप भी उसी नेक कार्य को कर रही हैं। यहां आप में से अनेक वन सेवा ऑफीसर्स के फैमिली मैम्बर्स हैं, वनों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आपके परिवार के लोगों का योगदान सबसे बड़ा है, जिनके ऊपर वनों को बचाने की जिम्मेदारी है, वनों को बढ़ाने की जिम्मेदारी है, उनके साथ चलते हुए आप भी वनों की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं, यह बहुत ही प्रेरणादायी कार्य है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *