स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी में संचालित डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम एवं जिला प्रशासन द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को 16 बैरिकेट्स तथा 06 होर्डिंग्स प्रदान किये गये। बैरिकेट्स तथा होर्डिंग्स आज प्लान इंडिया, डिटॉल बनेगा स्वस्थ भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक, श्री सुभाष चन्द्र द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार के माध्यम से उत्तरकाशी पुलिस के सुपुर्द किये गये। इस जनचेतना / पुनीत कार्य हेतु उत्तरकाशी पुलिस डिटॉल बनेगा स्वस्थ भारत कार्यक्रम, प्लान इंडिया, जोशियाड़ा एवं जिला प्रसासन उत्तरकाशी का धन्यवाद ज्ञापित करती है।
