चमोली / मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा प्राप्त रिट में पारित आदेशों के क्रम में राजमार्गो, सरकारी एवं वन भूमि से त्वरित अतिक्रमण हटाने जाने के संबध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि राजमार्गो, अन्य सड़क मार्गो के किनारे पडने वाली सरकारी भूमि एवं वन भूमि पर चिन्हित अवैघ अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर विभागों के साथ अतिक्रमण मामलों की समीक्षा करें और विभागों से निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपनी विभागीय भूमि एवं भवन का लैंड बैंक तैयार करते हुए शीघ्र इसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
