श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आज दिनांक 10.02.2022 को थाना कैंपटी पुलिस द्वारा ग्राम नोथा जाने वाली अस्पताल रोड पर चैकिंग के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरधारी लाल पुत्र बरेडू (उम्र 46 वर्ष) निवासी ग्राम कैंपटी थाना कैंपटी, जनपद टिहरी गढ़वाल को #गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
