जनपद पिथौरागढ़ चौकी ऐंचोली में नियुक्त जवान को विजडम तिराहे के पास सड़क पर एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसमें 2500/- रूपये की नकद धनराशि व अन्य जरुरी दस्तावेज थे। इस पर पुलिस कर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति को चौकी ऐंचोली बुलाकर पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
