स्पोर्ट स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया

Uttarakhand News

चमोली /आजादी के अमृत महोत्सव पर पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन व बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ सपंन्न हुई। क्रीडा विभाग चमोली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर 14 अगस्त को प्रातः 09ः30 बजे से स्पोर्ट स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन एवं बालक एवं बालिकाओं की पांच आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री शरत सिंह भण्डारी ने दौड का शुभारंभ किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हॉफ मैराथन 21 किमी0 पुरूष वर्ग
1-पुरूष वर्ग की हॉफ मैराथन- 21 कि0मी0 स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण बस स्टैण्ड चौंधार पार्क तक एवं वापसी उसी रूट से होते हुए समापन स्पोर्ट स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया। जिसमें 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हॉफ मैराथन दौड में पीजी कालेज गोपेश्वर के रवीन्द्र नेगी ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा, विजय सिंह व राहुल राणा ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि पीजी कालेज गोपेश्वर के अकुंर, दीपक सिंह नेगी, अजय सिंह, प्रशान्त पुण्डीर व अजीत कुंवर ने क्रमशः पंचम से नवम स्थान और पीजी कालेज चौखुटिया के मनवर सिंह ने दसंवा स्थान प्राप्त किया। हॉफ मैराथन दौड पूरी करने वाले सबसे कम उम्र के पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर छात्र आदित्य नेगी को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया।

बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड

1-अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए 02 किमी0 दौड़ में 209 बालकों ने भाग लेकर नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के देवेन्द्र सिंह ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने द्वितीय, नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के गौरव सिंह ने तृतीय, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के यश कठैत ने चतुर्थ, जीआईसी बैंरागना के कृष्णा विष्ट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण व जीआईसी बैंरागना के कृष्णा को दिया गया।

2-अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए 03 कि.मी. दौड़ में 179 बालकों ने भाग लेकर जीआईसी बैंरागना के आदित्य बर्त्वाल, प्रशान्त विष्ट व तनीष ठाकुर ने क्रमशः प्रथम से तृतीय, उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के कृष रावत ने चतुर्थ, प्रेम शांति एकेडमी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैंरागना के अभिनव विष्ट व पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के अमन रावत को दिया गया।
3-अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए 05 कि.मी. दौड़ में 135 बालकों ने भाग लेकर पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के दिगम्बर कुंवर ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के प्रियाशंु विष्ट ने द्वितीय, जीआईसी गोेपेश्वर के चन्दन सिंह ने तृतीय, जीआईसी बैंरागना के अमन ठाकुर ने चतुर्थ, जीआईसी ग्वाड देवलधार के अभिषेक ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर के समीर विष्ट व जीआईसी बैंरागना के अर्पित विष्ट को दिया गया।

4-अण्डर 14 वर्ष की बालिका वर्ग हेतु 03 कि0मी0 दौड़ में 103 बालिकाओं ने भाग लेकर की जीआईसी डुंगरी मैकोट की टैमी, बॉबी व मीनाक्षी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की आभा ने चतुर्थ तथा जीआईसी बैंरागना की खुशबू ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी बैंरागना की यामिनी व जीजीएचएस नैग्वाड की दिया को दिया गया।

5-बालिका ओपन वर्ग हेतु 05 कि0मी0 दौड़ में 49 बालिकाओं ने भाग लेकर की जीआर्इ्रसी बैंरागना की ईशा बर्त्वाल ने प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की अदिति नेगी ने द्वितीय, पीजी कालेज गोेपेश्वर की मेधा ने तृतीय, जीआईसी बैंरागना की गार्गी बर्त्वाल चतुर्थ व पीजी कालेज गोपेश्वर की शालिनी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। लॉटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार जीआईसी ग्वाड देवलधार की मानसी व पीजी कालेज गोपेश्वर की याचना को दिया गया।

दौड के निर्णायक सर्वश्री के0सी0 पंत, कमल किशोर सिंह, गोपाल विष्ट, हरेन्द्र कुंवर, रमेश पंखोली, जयदीप झिक्वांण, रघुनाथ बुटोला, विकेन्द्र चौहान, जगदीश रावत, तनवीर अहमद, दीपक कठायत, नवीन कुंवर, शैलेन्द्र पंवार, विशाल जोशी, विपिन विष्ट, लता झिक्वांण, बबीता रावत एवं रश्मि विष्ट रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन श्री पृथ्वी सिंह रावत ने किया। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी श्री जयवीर रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *