दिनांक 08.06.23 की रात्रि मे पी. आर. डी कर्मचारी हरेंद्र रावत चौकी घांघरिया बाजार मे ड्यूटी मे तैनात था। तभी एक घोड़ा जिसके पेट दर्द होने कारण तड़प रहा था जिसे देख हरेंद्र रावत द्वारा बिना देर किये पशु चिकित्सक की जानकारी कर उनके कमरे पर जाकर मौके पर लेकर आया और पशु चिकित्सक द्वारा तत्काल उपचार किया गया जानवर अब स्वस्थ है।
