अल्मोड़ा के धौलछीना में काचूला पुल के पास मुनस्यारी से दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों की कार सड़क किनारे गहरी नाली में फंस गई थी,तेज बारिश व अंधेरा होने के कारण पर्यटक काफी घबराये हुए व परेशान थे।
इस पर पुलिस थाना धौलछीना की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को साहस देते हुए, कार को रस्सियों की सहायता से थाने के वाहन से खींचकर नाली से निकाला गया।
