मानसून के दृष्टिगत सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु अधिकारियों को मोबाइल उपलब्ध कराए गए

Uttarakhand News

चम्पावत / जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा मानसून- 2022 के दृष्टिगत सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु जनपद में तैनात राजस्व व आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए।
जिसमें अपरजिलाधिकारी (7017194369, 7895440562), उप जिलाधिकारी चंपावत (7906051294, 8126775564), उप जिलाधिकारी लोहाघाट (8077566822, 7417860379), उप जिला अधिकारी पाटी (7906064087, 8266907015), उप जिलाधिकारी टनकपुर (8077543691, 8534837927), तहसीलदार चंपावत (8077945765, 8979820764), तहसीलदार लोहाघाट(7906064332, 7451908939), तहसीलदार टनकपुर(7906045838, 9068709237), तहसीलदार पाटी (8077584761, 8532830469, ) व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (93899700218, 7217436992) को यह फोन व 2-2 फोन नंबर उपलब्ध कराए गए। हैं।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि उपलब्ध कराए गए फोन किसी भी दशा में स्विच ऑफ नहीं रखे जाएंगे।
इन फोनों को तहसील के स्टाफ पंजिका में अंकित किया जाएगा।
साथ ही संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण होने की दशा में इन फोनों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत को उपलब्ध कराए जाएंगे उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर का समस्त उप जिला अधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे व तहसील व उप जिलाधिकारी कार्यालय के दृश्य स्थलों पर पेंट से इन नंबरों को अंकित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *