विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के देहरादून स्थित शासकीय आवास में आज तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री रेखा आर्य, मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ ही महिला विधायकों, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों, मंत्रियों की पत्नियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने गढ़वंदना के साथ ही थड्या, चौफला, झुमेलो, छपेली आदि लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। महिलाओं ने सावन के झूले का भी आनंद लिया। सभी ने हाथों में मेहंदी लगवाई और सावन के मनभावन गीतों पर झूम कर हरियाली तीज का स्वागत किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गढ़वाली गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी।
