आज दिनांक 12.09.2023 को बडकोट पुलिस द्वारा एसएचओ बडकोट श्री संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बड़कोट में जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। एसएचओ बडकोट द्वारा छात्र/छात्राओं को समाज मे फैल रहे नशे के दुष्प्रचलन पर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर सचेत करते हुये बताया गया कि नशा एक ऐसा जहर है जो हमें आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रुप से आघात करता है, नशा धीरे-धीरे हमारे शरीर को खोखला कर देता है, जिससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां लग जाती हैं तथा हमारी सोचने, समझने की शक्ति क्षीण होने लगती है। युवा हमारे समाज तथा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं, अपने भविष्य को संवारे, नशे से अपने आप को दूर रखें और अपने कैरियर पर फोकस करें। इसके साथ ही सभी को साइबर, यातायात, महिला अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सजग किया गया। वर्तमान परिदृष्य में बढ रहे साइबर अपराधों/ठगी के प्रति जागरुक करते हुये सभी को साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 एवं आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी दी गई।
