चमोली l जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि संबधित तहसीलों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण एवं अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्र पूरा करें। राष्ट्रीय राजमार्गो पर बोटल नेक वाले स्थानों पर प्राथमिकता से सड़क चौडीकरण किया जाए। प्रभावित काश्तकारों की अर्जित अतिरिक्त भूमि का प्रतिकर तत्काल वितरण किया जाए।
