मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से प्राप्त वाद संख्या 914/2023 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि से संबंधित अभियुक्त गणेश प्रसाद नौटियाल पुत्र श्री गोपाल राम नौटियाल निवासी ग्राम पैणी भवान धनारी तह0 डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, हाल निवास फ्लैट न0 170 सी पिंक सिटी ढकोली थाना जिरकपुर, चण्डीगढ को कल दिनांक 14.09.2023 को उनके वर्तमान नि0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वारण्टी उपरोक्त लम्बे समय से फरार चल रहा था, अभियुक्त बीच में विदेश भी गया हुआ था, जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कल मौका मिलते ही कोतवाली उत्तरकाशी एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
