यातायात पुलिस चमोली व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 15/09/2023 को राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर सभागार में आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु गोपेश्वर नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के मध्य पेंटिंग/स्लोगन/क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को यातायात के संबंध में जागरुक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग,स्लोगन व नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हे0का0 अशुतोष नौडियाल, आरक्षी राहुल जोशी मौजूद रहे।
सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध के जनपद पुलिस का उक्त जागरुकता अभियान लगातार जारी रहेगा।
