कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में मिल रही जाम की सम्स्याओं व अनावश्यक अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये मेन बाजार उत्तरकाशी व माल रोड़ उत्तरकाशी में दुकानदार व रेडी-ठेली कारोबारियों द्वारा रोड पर किये गये अनावश्यक अतिक्रमण को हटवाया गया। माल रोड़ उत्तरकाशी व मुख्य बाजार में रेड़ी–ठेली वाले जगह–जगह अपनी ठेली लगा देते हैं, कुछ स्थानीय दुकान दार भी अपनी दुकान का सामान निर्धारित स्थान से अतिरिक्त रोड़ मार्जिन तक फैला देते हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े किये जाते हैं, जिससे आवाजाही में मुश्किले आ रही थी इस सम्बन्ध में शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उ0नि0 दीपशिखा, चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में आज अनावश्यक अतिक्रमण हटवाया गया तथा उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।
