चमोली / भारत के माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 08 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित ब्रदीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान प्रोटोकॉल के अनुसार समय से पूर्व समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को फोटो आईडी के साथ पास जारी किए जाए। संबधित विभाग व्यवस्थाओं को लेकर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करें।
