माॅडर्न प्रशासनिक भवन के पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग / आज जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय के माॅडर्न प्रशासनिक भवन का पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने पर भवन का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने जनपद में पदभार ग्रहण के तुरंत बाद ही जिला कार्यालय के प्रशासनिक भवन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए जाने के लिए पुनर्निर्माण कार्य किए जाने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्य योजना तैयार कर पुनर्निर्माण कार्य को संपादित करने के निर्देश दिए थे।
ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तत्परता से कार्य करते हुए माॅडर्न प्रशासनिक भवन तैयार किया गया जिसका आज विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशासनिक भवन के पुनर्निर्माण कार्यों से जहां प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यों को ठीक ढंग से संपादन करने तथा पत्रावलियों के उचित रख-रखाव करने में भी सुविधा होगी, वहीं आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, सहायक अभियंता सुशील तिवारी, वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीसीएस बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, इनायत सिद्धकी, लीला सेमवाल, विनोद कुमार, रोबिन सिंह, गजपाल सिंह अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *