हल्द्वानी l क्षेत्रीय भ्रमण पर हल्द्वानी पहुंचे शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सभी हॉस्पिटलों में मरीज की मुफ्त में पैथोलॉजी टेस्ट कराए जा रहे हैं। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत लोगों का मुफ्त में ₹5 लाख तक का इलाज भी किया जा रहा है। अब उत्तराखंड सरकार गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय घर तक लाने और छोड़ने के लिए एम्बुलेंस वाहन का किराया खुद देने जा रही है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को “ईजा बैणी योजना” के तहत लाभ दिया जाएगा, ताकि गर्भवती अपने बच्चे का पालन पोषण कर सके।
इसके अलावा मार्च महीने में 400 डॉक्टरों की भर्ती होने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2024 तक प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों के पद से अधिक डॉक्टरों की संख्या होगी। उन्होंने कहा कि हर साल करीब 800 बच्चे प्रदेश में एमबीबीएस कर रहे हैं और इन एमबीबीएस के माध्यम से डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा।
