प्रधानमंत्री ने श्री कर्पूरी ठाकुर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

National News

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री कर्पूरी ठाकुर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर ने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के सम्मान और कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने हाल के भाषण में श्री कर्पूरी ठाकुर के बारे में व्यक्त किए गए अपने विचार भी साझा किए।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;

“कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। भारतवर्ष के इस जननायक ने समाज के पिछड़े और कमजोर वर्गों के सम्मान और कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कुछ दिन पहले ही मैंने उनके बारे में अपने ये विचार साझा किए थे…”