थाना गैरसैंण पुलिस व आईटीबीपी द्वारा संयुक्त रूप से गैरसैंण थाना क्षेत्रान्तर्गत किया फ्लैग मार्च

Uttarakhand News

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक- 30/03/2024 को थाना गैरसैंण पुलिस एवं आईटीबीपी टीम द्वारा संयुक्त रूप से गैरसैंण थाना क्षेत्रान्तर्गत मैहलचौरी, माईथान, देवागाड़, गाजियाबाद में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग,जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निवारक कार्यवाही की जा रही है।