सतपाल महार्राज फिर बने दादा,पुत्र सुयश को हुई कन्या रत्न की प्राप्ति

Uttarakhand News

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर मे खुशियों ने फिर दस्तक गी है l मंत्री सतपाल महाराज को एक बार फिर दादा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है l उनके छोटे पुत्र सुयश रावत को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है l

मध्यप्रदेश स्थित रीवा रियासत की बेटी और सतपाल महाराज की छोटी बहु मोहिना सिंह ने आज देहरादून के मैक्स अस्पताल मे बेटी को जन्म दिया है दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं l महिना सिंह रीवा रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव क बेत है l उनका एक पुत्र भी है l वर्षों बाद परिवार मे कन्या रत्न की प्राप्ति होने पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत बेहद खुश नज़र आ रहे हैं l पुत्रवधु मोहिना सिंह के मायके रीवा रियासत मे भी कन्या रत्न की प्राप्ति पर चरों ओर ख़ुशी का माहौल है l