देहरादून पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में जिला और परिक्षेत्र प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। इस बैठक के जरिए उन्होंने पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा भी की। उन्होंने लावारिस वाहनों के निस्तारण मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर उनकी इनामी राशि बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम करने को कहा। अज्ञात शवों की शिनाख्त सम्बन्धी अभियान में तेजी लाने, साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने, ट्रैफिक चालान करने में ई-चालान मशीन का प्रयोग अधिक करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मतगणना होनी है। ऐसे में सभी जरूरी सुरक्षा उपाय तत्काल कर लिए जाएं। साथ ही आने वाले त्यौहारों होली और अन्य मेलों के आयोजनों में सभी जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा है।
