चमोली / हरेला पर्व के अवसर पर 16 जुलाई से 15 अगस्त तक जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों लक्ष्य निर्धारित करते हुए आपसी समन्वय और जन सहभागिता के साथ वृहद स्तर पर पौधरोपण और उनका संरक्षण करना सुनिश्चित करें। सभी ब्लाक, तहसील, थाना, चौकी, स्कूल, वन पंचायत एवं कार्यालय परिसरों में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाए। मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, महिला एवं युवक मंगल दलों और जन सहभागिता से हरेला पर्व पर पेयजल स्रोतों, सरोवरों, नदी व सड़क किनारे भी वृहद रूप से पौधरोपण किया जाए।
