टिहरी पुलिस ने टक्कर में घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया हॉस्पिटल

Uttarakhand News

आज दिनांक 25.05.24 को समय 11.45 बजे मलेथा नवयुवा कंपनी के सामने मोड़ पर श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जाती सेलेरियो कार जब टाटा सुमो को ओवरटेक करते हुए पहले सामने से आते हुए टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई और फिर टक्कर खाकर सूमो से भी टकरा गई इस टक्कर के कारण सेलेरियो कार में बैठी सवारी तथा ट्रैवलर में बैठी सवारियों के मामूली चोटें आई जिन्हें कीर्तिनगर पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंची और घायलों को 108 के माध्यम से श्रीकोट हॉस्पिटल, श्रीनगर भिजवाया गया।