देहरादून : – एनएपीएसआर ने द्वारा रायपुर रोड़ स्थित साहनी मार्किट मे इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन फॉर ह्यूमानिटी का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा रिबन काटकर व व्रक्षारोपण करके किया गया, साथ ही इस अवसर पर बुक बैंक को शिफ्ट कराकर उसे सुसज्जित करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार एनएपीएसआर पिछले सात वर्षों से शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर कार्य कर रही है । इसी क्रम मे एनएपीएसआर एक ऐसे इंस्टीट्यूट की स्थापना कर रहा है जिसके अंतर्गत, बुक बैंक, अपनी पाठशाला, कम्प्यूटर शिक्षा व लाइब्रेरी मे बच्चों को अक्षर ज्ञान से तकनीकी ज्ञान एक ही छत के नीचे मिल सकेगा साथ ही इस अवसर पर इंस्टीट्यूट परिसर मे नीम, अशोक, फलदार समेत 20 पौधे लगाकर व्रक्षारोपण करके प्रकृति बचाने का सन्देश भी दिया गया ।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर के०जी० बहल, डॉ०के० एम० अग्रवाल, शेरिंग लुडिंग, कृष्ण कुमार अरोड़ा, सरदार जी० एस० जस्सल, विश्वम्भर नाथ बजाज, अवदेश शर्मा, राम गौड़, रजनीश कुमार गोकुला, अमरीश नाथ, महेंद्र प्रताप सिंह, संजय कुमार नीतू कण्डारी, शांति प्रसाद जखमोला, मीरा तिवाड़ी मीनाक्षी सिंह, कविता खान, बीना शर्मा, मनीषा जोशी, सीमा नरूला त्रिलोचन पाण्डे, ईशान खान, अलियाह खान समेत अनेको लोग शामिल हुए ।
