टिहरी पुलिस ने 650 ग्राम चरस के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार किया

Uttarakhand News

SSP टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व ऐसे अपराधों में लिप्त तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में टिहरी पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अभी 02 दिन पूर्व ही जनपद के थाना मुनिकीरेती व S.O.G की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 किलो0 चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और इसी क्रम में कल बीती को सांय पुनः मुनीकीरेती पुलिस तथा S.O.G द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में 01 शातिर तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री राजन सिंह व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्री रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती व एसओजी, टिहरी गढ़वाल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सांय चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुन्ना मिश्रा पुत्र उदयभान (उम्र 30 वर्ष) निवासी गली नंबर 15, वार्ड नंबर 04 शीशम झाड़ी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल को स्कूटी सं0 UK-14G-5383 सहित 650 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग ₹ 65000/-) के मुनिकीरेती के खारास्रोत पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। उचित वैधानिक कार्यवाही के पश्चात आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *