राज्यपाल ने सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर 17 वीर नारियों और 10 भूतपूर्व सैनिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया

Uttarakhand News

देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने उत्तराखण्ड सब एरिया द्वारा सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (Vetarans Day) के अवसर पर बाबा जसवंत सिंह मैदान, गढ़ीकैंट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 17 वीर नारियों और 10 भूतपूर्व सैनिकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और उनकी देश सेवा और समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊं रेजिमेन्ट और बीईजी रुड़की के बैंड ने अपनी मनोरम धुनें पेश की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हमारे भूतपूर्व सैनिक केवल सेना के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं। पूर्व सैनिक अपने पूरे जीवन की सेवा और समर्पण को देश सेवा में लगा देते हैं, उनकी सेवाएं न केवल सीमाओं की रक्षा में बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी अतुलनीय हैं। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील की कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व का लाभ समाज हित और राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने समाज, परिवार और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में योगदान देंगे। राज्यपाल ने कहा कि वीर नारियों, सैनिक परिवारों और वेटरन्स की भलाई, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं, ईसीएचसी लाभ और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। राज्यपाल ने कहा कि भारतीय सेना ने सदैव विश्व के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारतीय सेना का ‘‘नेशन फर्स्ट’’ का मंत्र हर नागरिक के जीवन का आधार बनना चाहिए। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के वीरभूमि होने पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के हर घर से एक सैनिक है। इस वीरभूमि के शहीदों ने साहस, शौर्य और बलिदान का अद्वितीय परिचय दिया है।