देहरादून : – देहरादून के प्रेम नगर स्थित दून प्रेसिडेंसी स्कूल के अभिभावकों की लड़ाई अब नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) लड़ेगी । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐरफ खान ने बताया की प्रेम नगर स्थित दून प्रेसिडेंसी स्कूल के अभिभावक पिछले कई महीनों से फीस व्रद्धि एवं अन्य मुद्दों को लेकर स्कूल की मनमानियों की शिकायतें खण्ड शिक्षा अधिकारी,जिलाधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी से कड़ते आ रहे हैं । किंतु किसी भी विभाग द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक हल नही निकाला गया है ऐसे मे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अभिभावकों की भी दिनचर्या एवं कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं ।सभी विभागों मे गुहार लगाने के बाद भी जब सभी तरफ से निराशा हाथ लगी तो वहाँ के अभिभावकों ने एनएपीएसआर से इस सम्बंध मे हस्तक्षेप करने को कहा जिसके चलते एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान की अध्यक्षता एवं महासचिव एडवोकेट सुदेश उनियाल के संचालन मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिस मे दून प्रेसिडेंसी स्कूल प्रेमनगर मे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे :– (1) : — अध्यक्ष पद पर श्री मनीष भाटिया जी
(2) : — महासचिव पद पर श्रीमती प्रीति पंवार जी
(3) : — सचिव पद पर श्री हरीश जोशी जी एवं श्रीमती नीमा रतूड़ी जी
(4) : — सहसचिव पद पर श्रीमती निधि शर्मा जी एवं श्रीमती अंजली शर्मा जी
(5) : — कोषाध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश रावत जी
(6) : — सदस्य पद पर श्री विनोद वर्मा जी एवं श्रीमती रीना सिलोही जी को नियुक्त किया गया है ।
एससोसिएशन की गरिमा और अपने अभिभावकों के प्रति कर्तव्य का पालन करने एवं समाज हित मे कार्य करने की आशा व उम्मीद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से की जताई ।
बैठक मे कोमलपथ फाउंडेशन के संस्थापक विकास यादव,मनीष भाटिया,प्रीति पंवार,नीमा रतूड़ी,निधि शर्मा,अंजली शर्मा,प्रकाश रावत,विनोद शर्मा,रीना सिलोही,अंजली शर्मा,राजीव कंसवाल,रजनीश पैन्यूली,सुकृति उनियाल आदि उपस्थित रहे।
