चमोली। दो अप्रैल को एक स्थानीय निवासी ने थाना थराली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात ने उसकी नाबालिक बहन के साथ छेड़छाड़ की है। जिस सम्बन्ध में थाना थराली में #मु0अ0सं0 16/2022 धारा 363/354(B) भादवि0, 7/8 पोक्सो अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक हेमलता कुनियाल के सुपुर्द की गयी। दौराने विवेचना अभियोग उपरोक्त में पीडिता के बयानों के आधार पर पुलिसअधीक्षकचमोली श्वेताचौबे द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। थानाध्यक्ष श्री बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पीड़िता द्वारा दिये गए मोबाइल नम्बर से सर्विलांस व मुखबिरी की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर ठोस पतारसी सुरागरसी कर अथक प्रयास से अभियुक्त रोबिनसिंह पुत्र विक्रमसिंह निवासी भेंटा प0वृ0_देवराडा तहसील थराली_चमोली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
