दिनांक 18 अप्रैल 2022 को जनपद बागेश्वर के झोपड़ा नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर उनकी स्थिति को स्थिर किया जिसके पश्चात चिकित्सा सेवा के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुँचाया।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार, आरक्षी टीका सिंह, आरक्षी प्रदीप मेहता, आरक्षी सोहन चौबे, आरक्षी गिरदेश जोशी व उपनल चालक जितेंद्र नेगी शामिल रहे।
