राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेला आज देशभर में सात सौ से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है

National News

राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेला-2022 आज से देश भर के 700 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। कौशल भारत – कुशल भारत अभियान ने, प्रशिक्षण महानिदेशालय के सहयोग से इस एक दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस पहल के अंतर्गत एक लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशिक्षु मेले का उद्देश्य नियोक्ताओं को सही प्रतिभा का चयन करने में सहायता करना तथा प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में देश भर के चार हजार से अधिक संगठन भाग लेंगे, जो 30 से अधिक क्षेत्रों जैसे बिजली, खुदरा व्‍यापार, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी में सक्षम सेवाओं, इलेक्ट्रॉनिकी तथा ऑटोमोटिव क्षेत्र में सक्रिय हैं। इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षु मेले में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन और मेकैनिक सहित 500 से अधिक ट्रेडों में शामिल होने तथा चयनित होने का अवसर मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमिता नीति का शुभारंभ किया था। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने देश में बड़ी संख्‍या में प्रशिक्षुओं को अवसर प्रदान करने के लिए अनेक प्रयास किए हैं।
कम से कम कक्षा पांच से 12वीं तक की परीक्षा पास करने वाले छात्र या कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके और आईटीआई कर चुके छात्र, डिप्लोमा धारक तथा स्नातक इस प्रशिक्षु मेले में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *