जनपद के एसएसपी श्री प्रदीप कुमार राय फिर से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने एवं अवॉछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा होने के उद्देश्य से नगर के बाजार/गलियों थाना बाजार, जौहरी बाजार, कचहरी बाजार, बन्सल गली, मछली गली, सब्जी मण्डी में मय पुलिस बल के साथ पैदल औचक निरीक्षण पर निकले।
इस दौरान उन्होंने आम जनमानस/व्यवसायियों से मुलाकात कर वार्तालाप भी की ।
