भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमि‍टेड, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड और हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने किया समझौता

National News

तेल विपणन कंपनियों-भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमि‍टेड, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड और हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने देशभर में भावी एथोनोल संयंत्रों के बारे में लंबी अवधि के लिए खरीद समझौता किया है। त्रिपक्षीय समझौते के पहले सेट पर तेल विपणन कंपनियों और संबद्ध एथोनोल संयंत्र परियोजनाओं के बैंकों की ओर से हस्‍ताक्षर किए गए। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संदीप पौंडरिक, भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के विपणन विभाग के कार्यकारी निदेशक सुखमल जैन उपस्थित थे।

समझौते में ऑयल विपणन कंपनियों के साथ तीन बैंक-भारतीय स्‍टेट बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक और इण्डियन बैंक शामिल हैं। समझौते के अनुसार एथोनोल संयंत्रों द्वारा उत्‍पादित एथोनोल, तेल विपणन कंपनियों द्वारा खरीदा जाएगा और वे इसे सरकार के एथोनोल-मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अनुसार पेट्रोल में मिलाएंगी। वर्ष 2021-22 के दौरान भारत ने एथोनोल मिश्रण का 9 दशमलव नौ प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल किया। इस दौरान एक सौ 86 करोड लिटर एथोनोल, पेट्रोल में मिश्रित किया गया और नौ हजार करोड रुपये से अधिक मूल्‍य की विदेशी मुद्रा बचाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *