नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पुष्पा पासवान ने 1083 मतों से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी को 2671, कांग्रेस प्रत्याशी को 1588, निर्दलीय प्रत्याश को 176 और नोटा को 14 वोट मिले। मतगणना के दौरान 48 वोट अस्वीकृत किए गए। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वरूण चौधरी एवं रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह ने विजयी प्रत्याशी पुष्पा पासवान को प्रमाणपत्र प्रदान किया।
चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका में कुल 12903 मतदाता पंजीकृत थे। पालिका अध्यक्ष के उप चुनाव में 2375 पुरूष एवं 2122 महिला सहित 4497 मतदाताओं ने मतदान किया था। मंगलवार, 14 जून को जीजीआईसी गोपेश्वर में मतगणना संपन्न हुई।