चम्पावत जिले में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस के उपलक्ष्य में विगत 15 जून से योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है

Uttarakhand News

चम्पावत / 8वें अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस 21 जून के मद्देनजर जिले में विगत 15 जून से योग सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में स्थानीय गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित स्थानीय व्यक्तियों द्वारा योगाभ्यास किया जा रहा है। योगाभ्यास शुक्रवार को भी जारी रहा।

जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी डॉ0 गिरेद्र चौहान के तत्वाधान में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप मास्टर योगा ट्रेनर लोकमनी पंत व बाल कुमार द्वारा प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जा रहा है, साथ ही आयुर्वेदिक एवम् यूनानी अधिकारी ने बताया कि 20 जून को रन फ़ॉर योगा का भी आयोजन किया जाएगा।
21 जून 8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जनपद में 5 स्थानों में योगा दिवस का आयोजन होगा।
चम्पावत में गौरलचौड़ मैदान, लोहाघाट में रामलीला मैदान, पाटी में राजकीय इंटर कॉलेज पाटी, बाराकोट में रामलीला मैदान व टनकपुर तहसील के श्यामलाताल में योगगाभ्यास होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 8वें अंतराष्ट्रीय योगा दिवस को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *