राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद भवन परिसर में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और एनडीए सहयोगियों के नेताओं की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया। श्रीमती मुर्मू ने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए। नामांकन पत्र के पहले सेट पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करने वालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। जबकि अन्य सेटों पर हस्ताक्षर करने वालों में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल हैं। वहीं विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को राष्ट्रपति पद के लिए पर्चा भरेंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है। मतदान 18 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को की जायेगी।
