राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सीमान्त क्षेत्रों मंध सड़क, वायु, डिजिटल और नेटवर्क कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों में लोगों को आधारभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, अस्पताल आदि को प्राथमिकता से पूरा किया जाय। राज्यपाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में ढ़ांचागत और अवस्थापना विकास को प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया जाएगा। राज्यपाल ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय विद्यालय और अस्पताल का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।
