अलकनंदा पुरम स्थित डिस्पेंसरी में पैथोलॉजी प्रयोग शाला की शुरुआत की गई

Uttarakhand News

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाद्वारा अलकनंदा पुरम स्थित डिस्पेंसरी में स्वाथ्य जाँच में सहयोग के लिए आज पैथोलॉजी प्रयोग शाला की शुरुआत की गई। पैथोलॉजी प्रयोग शाला का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (परियोजना) श्री आर एन सिंह द्वारा किया गया। परियोजना प्रभावित, निकटवर्ती ग्रामीणोंएवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जाँच के लिएयहां से काफी दूर गोपेश्वर जाना पड़ता था। पीपलकोटी डिस्पेंसरी में उक्त सुविधा शुरू हो जाने से कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों को सीबीसी, ईएसआऱ, प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, केएफटी, हर प्रकार के कोलेस्ट्रॉल, यूरीक एसिड, टाइफॉइड, खून-पेशाब की जांचअब अलकनंदापुरम में उपलब्ध होगी।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि परियोजना के निर्माण के साथ-साथ टीएचडीसीआईएल आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धताऔर अपना सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है। परियोजना के निर्माण के साथ-साथ आसपास के लोगों का विकास हमारी प्राथमिकता है। इसके पहले टीएचडीसी प्रशासन द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की कोविड-19 से सुरक्षा हेतु बूस्टर डोज भी मुहैया कराई गई है। डिस्पेंसरी में एक महिला एवं एक पुरुष चिकित्साधिकारी सहित कुल सात लोगों की टीम लगातार लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *