कोई बुजुर्ग अंधेपन का शिकार ना रहे यही लक्ष्य है हमारा- डॉ बृजेश पंवार

Uttarakhand News

देहरादून l जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आज शांति निकेतन इंटर कॉलेज में नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक मरीजों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन से ग्रस्त मरीजों को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में बस के द्वारा ले जाया जाएगा l अध्यक्ष भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया l लवली बिरला के द्वारा बताया गया कि सभी मरीजों का ऑपरेशन, लेंस, चश्मा, दवाइयां, रहना खाना इत्यादि सभी प्रकार की सेवाएं संस्था के माध्यम से निशुल्क प्रदान कराई जाएगी l वेलफेयर डायरेक्टर श्री बृजेश पंवार जी के द्वारा बताया गया कि भारत देश में लगभग करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी नजर बहुत कमजोर हैं, पिछले 30 सालों में ऐसे लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई हैं, जिनके नेत्रहीन होने का खतरा है l ताजा आंकड़े बताते हैं कि 70% नेत्रहीन 50 साल से ज्यादा उम्र के हैं l इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों में भी नेत्र हीनता की शिकायतें बढ़ी हैं l हर 6 में से एक डायबिटीज मरीज रेटिनोपैथी बीमारी से डैमेज रेटिना से जूझ रहा है l दुनिया में नेत्रहीनों की सबसे ज्यादा आबादी भारत में हैं देश में 92 लाख लोग देख नहीं सकते हैं l शोध में पाया गया है कि मोतियाबिंद अब भी 66. 2% के साथ अंधेपन का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है l इसके बाद कोर्निया खराब होने की वजह से होने वाले अंधेपन ( 7.4%) का नंबर आता है l
पडवाल, नाखूना, नासूर,, काला मोतिया एवं अन्य प्रकार की आंखों की बीमारी के कारण भी अंधेपन का शिकार बढ़ता जा रहा है l अनुज कश्यप के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह 300 से अधिक बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया जाता है एवं अंधेपन की दर को कम करने में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में एक अहम भूमिका निभा रही हैं l आज के शिविर में विशेष सहयोग अनुज कश्यप, लवली बिरला, डॉ अभिमन्यु, डॉ राजवीर सिंह प्रजापति, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल बृजेश पंवार, लक्ष्मी सैनी, सरिता, वैशाली, अतुल, सोनीका, अश्वनी, प्रदीप, हरभजन आदि सभी क्षेत्रवासियों का रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *