स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय में, उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित चिकित्सालयों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालयों की भौतिक प्रगति एवं पिछली समीक्षात्मक बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। वहीं, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से, राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2020 जिसे अंब्रेला एक्ट भी कहा जाता है, को लेकर विचार विमर्श किया।
