अपर मुख्य सचिव एवं अवस्थापना आयुक्त आनंद बर्धन ने आज, चारधाम यात्रा मार्ग पर, नगर पालिका जोशीमठ में, साफ सफाई एवं कूडा निस्तारण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कारयालय में शहरी विकास विभाग के कार्याे की समीक्षा भी की। गौर तलब है कि अपर मुख्य सचिव एवं अवस्थापना आयुक्त आनंद बर्धन जनपद चमोली के दो दिवसीय भ्रमण पर जोशीमठ पहुंचे हैं । इस दौरान उन्होंने नगर पालिका जोशीमठ में काम्पेक्टर प्लांट, नए ट्रेचिंग ग्राउंड, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सफाई की अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर पालिका के कार्याे की सराहना भी की। नगर पालिका कारयालय में शहरी विकास कार्याे की समीक्षा करते हुए, अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित आवास निर्माण कार्याे को, अक्टूबर तक पूरा किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करें और इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।
