चमोली / मा.गढवाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज जनपद चमोली में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर मा.सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यो को आगे बढाने के लिए गुणवत्ता के साथ योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मा.सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार में अवगत कराया।
