आज दिनांक 03.05.23 को एक महिला श्रद्धालु श्रीमती गायत्री देवी निवासी ग्राम फखरपुर जिला बहराइच उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ धाम में अपने परिवार से बिछड़कर परेशान अवस्था में घूम रही थी। साकेत तिराहा पर ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल के द्वारा जब महिला से उनकी परेशानी का कारण पूछा तो महिला ने बताया की वह अपने परिजनों से बिछड़ गयी है और जहाँ वो ठहरे है उनको उस धर्मशाला का नाम व पता भी याद नहीं है। महिला द्वारा पुलिस कर्मियों से अपने परिजनों को ढूँढने के लिए मदद मांगी गयी तो पुलिस कर्मियों द्वारा मन्दिर के आसपास व अन्य स्थानों पर पूछताछ कर महिला के परिजनों को ढूँढकर महिला को उनसे मिलवाया।
