ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की

Uttarakhand News

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने ग्राम्य विकास से जुड़ी योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 4 नवम्बर को मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2025 तक, जब हमारा प्रदेश 25 साल का होगा, तो हमारे समूह की 3 लाख सठसठ हजार महिलाएं , जो समूह के माध्यम से काम कर रही हैं, उनमें से सवा लाख बहनों को ,हम वर्ष 2025 तक लखपति बनाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी आवास दिए जाएंगे। इसी प्रकार कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *