बारिश के चलेत आज सुबह करीब 9ः49 बजे छिनका के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के कारण करीब 100 मीटर हाईवे हुआ बाधित

Uttarakhand News

चमोली, छिनका में अवरुद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू करने का काम जारी है। बारिश के चलेत आज सुबह करीब 9ः49 बजे छिनका के पास पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के कारण करीब 100 मीटर हाईवे बाधित हो गया था। जिला प्रशासन को एनएच से भारी भरकम मलवा हटाने के लिए सडक के दोनों छोर से अतिरिक्त मशीनें लगवाई गई है। तीर्थयात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए यात्री वाहनों को बदरीनाथ, पाडुकेश्वर, गोविंदघाट, जोशीमठ, पीपलकोटी, मायापुर, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर एवं बाजार वाले अन्य सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया। भूस्खलन स्पाट पर जो यात्री फंसे थे, प्रशासन द्वारा उनको रिलीफ सामग्री के तहत पानी, नमकीन, बिस्किट्स पैकेट वितरित किए जा रहे है। दोनों ओर फंसे यात्रियों के लिए टैंकर से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। सांय 8 बजे तक छिनका में हाईवे को सुचारू होने की संभावना है। छिनका में ओएफसी लाईन कटने के कारण पीपलकोटी, जोशीमठ, बद्रीनाथ में बाधित दूरसंचार सेवाओं को भी फिर से वहाल कर लिया गया है। जिले के संबधित अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *