चमोली l प्रोफेसर पीसी महालोनिबिस का जन्म दिवस (29 जून) आज सांख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया गया। आर्थिक योजना एवं सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यो एवं उल्लेखनीय योगदान को याद कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या कार्यालय चमोली में आयोजित गोष्ठी में सतत् विकास लक्ष्यों पर परिचर्चा की गयी। अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने कहा कि महालोनिबिस का सबसे बडा योगदान उनके द्वारा शुरू किया गया सैंपल सर्वे की संकल्पना है। इस दिन को मनाने का उदेश्य सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो.महालोनिबिस के कार्यो से जनमानस को प्रेरित करना है।
