मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देश में कोविड टीकाकरण की 200 करोड़ डोज का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोविड वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा और सफल अभियान संचालित किया है। भारत ने मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारतीय वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर है सभी नागरिक कोविड प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें।
