मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित IRDT ऑडिटोरियम में सुशासन, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के सबंध में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विजिलेंस को 2 करोड़ रूपये रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त देवभूमि का संकल्प लिया है। 2025 तक उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त एवं नशामुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी विभागों को विजिलेंस के साथ समन्वय से कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि 1064 एप के माध्यम से अब तक 5 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं हैं, उन्हें सीएम हेल्पलाईन से जोड़ा गया है। सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, निदेशक सतर्कता श्री अमित सिन्हा, समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *