जनपद टिहरी गढवाल में अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने की कार्यवाही करने हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट प्रवेक्षण मे थाना हिण्डोलाखाल पुलिस द्वारा आज दिनांक 11-08-22 को चैकिंग के दौरान रात्रि 02:25 बजे चन्द्रबदनी गैस एजेन्सी अंजनीसैणके पास से 02 अभियुक्तों को वाहन संख्या UK07TC-1064 (मैक्स) से 336 पव्वे व 24 अद्धे (कुल 08 पेटी) अवैध अंग्रेज़ी शराब सोलमेट मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध मे उक्त 02 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हिण्डोलाखाल पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
