देश में खेल के प्रति बढ़ते रुझानों को और तेजी से गति देने के लिए ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो या खिलाड़ियों के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराना, सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता से आगे बढ़ रही है। इसका सकारात्मक परिणाम हाल ही में हुए ओलिम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से देखने को मिला है। केंद्र सरकार देश में खेल भावना के प्रसार और महिलाओं को और अधिक खेल से जोड़ने के लिए पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 27 अगस्त से भारत के चार क्षेत्रों में आयोजित कर रही है। यह भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, खेलो इंडिया के माध्यम से महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का समर्थन करने को लेकर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा जूडो टूर्नामेंट एक और पहल है।
राष्ट्रीय दौर से पहले क्षेत्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट
खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय दौर से पहले क्षेत्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जो एक खुला क्षेत्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट है। इस क्षेत्रीय स्तर का रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रतियोगी चार आयु वर्गों में हैं: सब-जूनियर (12-15 वर्ष), कैडेट (15-17 वर्ष), जूनियर (15-20 वर्ष) और सीनियर (15+ वर्ष)। राष्ट्रीय दौर से पहले चार क्षेत्रों में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का बेहतरीन मौका प्रदान करेगा।
चार जोन में होगा आयोजित
पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसका आयोजन भारत के चार क्षेत्रों यानि जोनों में होगा। इसके लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पहले जोन यानि पूर्वी क्षेत्र के प्रतियोगिता का आयोजन 27-31 अगस्त के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र गुवाहाटी, असम में होगा। वहीं दक्षिण क्षेत्र के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन 1-5 सितम्बर के बीच वीकेएन मेनन स्टेडियम, त्रिशूर, केरल में होना है।
जूडो टूर्नामेंट के तीसरे यानि उत्तर क्षेत्र के लिए इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन 5-9 सितंबर के बीच स्टल वुड स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड में होगा। वहीं आखिरी जोन पश्चिम क्षेत्र के लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम 11-15 सितम्बर के बीच निर्धारित की गई है। पश्चिम क्षेत्र के लिए प्रतियोगिता का आयोजन सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गुजरात में किया जाएगा। सभी चार जोनों में प्रतियोगिता के बाद, 20-23 अक्टूबर के लिए नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय दौर का आयोजन किया जाएगा।
भारत में जूडो के और विकास के लिए अहम
बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रजत पदक जीतने वाली सुशीला देवी ने कहा, “मैं भारतीय जूडो फेडरेशन और खेल प्राधिकरण को जूडो के लिए इस तरह की प्रतियोगिता की योजना बनाने और देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाने के लिए धन्यवाद देती हूं। यह वास्तव में भारत में जूडो के और विकास में मदद करेगा।” केंद्र सरकार खेलों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस टूर्नामेंट के लिए युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कुल 1.74 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसमें 48.86 लाख रुपये की पुरस्कार राशि शामिल है।